नगर परिषद निवाड़ी के लिए 25 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
निवाड़ी। नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आने पर नगर में चुनावी माहौल जोर पकड़ रहा है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की नियत तिथि से एक दिन पहले आज नगर परिषद निवाड़ी के विभिन्न वार्डों के लिए कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी एवं आम आदमी पार्टी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें वार्ड नंबर 1 से सोना देवी मुकुंदी, डोली लक्ष्मी नारायण वार्ड नंबर 2 से पिंकी देवेंद्र वार्ड नंबर 3 से मीना भास्कर राय, माधुरी राजेंद्र वार्ड नंबर 4 से हेमलता अखिलेश वार्ड नंबर 5 से मनोज द्वारका राय, विषभ मुन्ना लाल साहू,प्यारेलाल हरदेव वार्ड नंबर 6 से बृजेश ओमप्रकाश, कुशमा बाई भागीरथ वार्ड नंबर 8 से ममता सुरेश राय,सत्येंद्र बाबूलाल तिवारी वार्ड नंबर 9 से विक्रम श्रीनिवास,रमाकांत शंकर नायक विवेक राकेश तिवारी, हबीब खान हुसैन बख्श,धीरेंद्र कुमार शोभाराम गुप्ता वार्ड नंबर 10 से नारायण दास हरचरण कोरी, कमलकांत राम चरण वार्ड नंबर 11 से सपना देवी संजय वार्ड नंबर 12 से महेंद्र स्वर्गीय आसाराम दांगी वार्ड नंबर 14 से प्रेमलता स्वर्गीय श्री प्रकाश बाजपेई,सुखबती आसाराम वार्ड नंबर 15 से दिनेश जानकी रैकवार के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।