ओरछा।आज दिनांक 03/07/2022 दिन रविवार को श्री रामराजा धर्मशाला में दोपहर 01 बजे तरुण भटनागर के निर्देशानुसार निरंकार पाठक मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद ओरछा एंव संदीप शर्मा तहसीलदार तहसील ओरछा ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु जन जागृति अभियान के तहत एक बैठक ली, जिस बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग न करने एवं पॉलीथिन में सामान विक्रय ना करने की सँमझाईश दी गई एवं अपनी दुकान के आसपास सफाई रखने हेतु सलाह दी गई एवं दुकानदारो द्वारा अन्य लोगों को भी आप लोग डस्टबिन में कचरा डालें ऐसा कहने को कहा गया/ एवं कुछ दुकानदारों द्वारा जैसे पूजा केवट ,हरपत विश्वकर्मा,गयादीन वंशकार ने अन्य दुकानदारों को शपथ दिलाई कि वह पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे ,व रोको टोको अभियान के माध्यम से दूसरों को भी पॉलिथीन प्रयोग न करने के लिये रोकेंगे टोकेंगे , ऐसी शपथ दिलाई गई/ बैठक में राम राज गुप्ता आर. आई. राजस्व विभाग तहसील ओरछा, श्रीचंद शर्मा स्वच्छता निरीक्षक नगर परिषद ओरछा ,आनंद जैन, ब्रजकिशोर श्रीवास्तव, राजेश नापित न.प.ओरछा, संजय रावत रामराजा मंदिर कर्मचारी आदि महिला ,पुरुष दुकानदारों सहित उपस्थित रहे/
सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए चलेगा जनजागृति अभियान