।।हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के संबध में हुयी बैठक आयोजित।।




ओरछा---- नगर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में  आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव को लेकर मनाये जाने बाला त्योहार हर गर तिरंगा अभियान को लेकर   नगर के शासकीय स्कूल में ऐक बैठक संपन्न हुयी बैठक में जिलाधिकारी  तहसीलदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित  नगर के प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे बैठक में  तिरंगा फहराने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुयी प्रभारी प्राचार्य विपिन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हर घय तिरंगा अभियान को लेकर रैली केशव भबन से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुयी पर्यटक धर्मशाला पंहुचेगी जहां नगर परिषद् द्वारा बच्चों को उपहार सहित  तमाम व्यवस्थाएं की जायेंगी वहीं जिला शिक्षा अधिकारी तहसीलदार एवं cmo ने इस पूरे कार्यक्रम को  सफल बनाने की अपील की।

 बैठक में प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी एस एन नीखरा जी  तहसीलदार संदीप शर्मा जी सी एम ओ निरंकार पाठक जी वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शर्मा जी भाईसाहब पुष्पेंद्र गौर सर जी हेमंत गोस्वामी जी भाईसाहब, सोहित दुवे जी प्रभारी प्राचार्य विपिन अग्रवाल सर जी उत्तम सर जी पार्षद सोनू कड़ा जी दीपक गुप्ता जी गोलू तिवारी जी एवं समस्त निजी स्कूलों के संचालक शिक्षक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।